
गाजीपुर। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने एक इनामिया वांछित गैंगस्टर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा।
सोमवार को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पड़ैनिया गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनहर शर्मा (पुत्र गोपाल शर्मा, निवासी ग्राम वासुपुर, थाना सैदपुर, उम्र 28 वर्ष) बताया। तलाशी में उसके पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर मनहर शर्मा ने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई अपराधों में जेल जा चुका है और थाना मुहम्मदाबाद में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था। उसने यह भी बताया कि अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए वह अवैध हथियार साथ रखता था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।