गाजीपुर। एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी, राजेश कुमार भास्कर निवासी मोहल्ला बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर, पर पीड़िता के परिजनों ने 31 दिसंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत किया।
पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी को 14 जनवरी 2025 को विकास भवन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। वर्तमान में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है।
यह घटना गाजीपुर में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की गंभीरता को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रहा है, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा दी जा सके।