जमानिया। तहसील के पास स्थित रामलीला मैदान पर सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे छठवीं जन विश्वास यात्रा का रथ पहुंचा। जहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के नुमाइंदों ने डबल इंजन कि सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि आज प्रदेश कि जनता इस आदित्यनाथ को इस बात के लिए याद कर रही है कि उन्होंने यूपी के माफियाओं से मुक्ति दिलाकर, यूपी को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है और योगी जी ने यूपी को एक नई पहचान दिलावाई है। वही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है. बीजेपी तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है। उन्होने कहा कि सम्मान और अधिकार चाहिए तो भाजपा को मजबूत बनाये। प्रदेश स्तरीय छठी यात्रा प्रमुख औधोगिक विकास मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बिजली‚ पानी‚ सड़क और रोजगार आदि सभी मुद्दों पर सरकार ने कार्य किया है लेकिन अभी और समय की जरूरत है ताकि पूर्व की दुव्यवस्था को मजबूत की जा सकें। इस कार्यक्रम में सभी नेताओं ने इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल‚ विधायक सुनीता सिंह‚ जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, ओम प्रकाश राय, कमेश प्रकाश सिंह, संतोष पांडेय, बृज नंदन सिंह बबलू, प्रेमसागर राजभर, बाल कृष्ण त्रिवेदी, राजेंद्र गिरी, मुरली कुशवाहा, ईतवारी राजभर, अश्वनी सिंह, मण्डल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नृपेंद्र उपाध्याय, अवधेश सिंह, परीक्षित सिंह, तारकेश्वर वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील सिंह एवं अरविंद सिंह तथा अध्यक्षता रमाशंकर उपाध्याय ने किया।
सदर विधायक एवं मंत्री संगीता बलवंत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास को देख कर विपक्षी परेशान है। उन्होंने प्रधानमंत्री की बातों को दोहराते हुए कहा कि यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मानसिक रोगी तक बता डाला।