गाजीपुर। सीएमओ ने दो बार जांच कर कार्यवाही का दिया था आदेश, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी बड़ी घटना का कर रहा इंतजार जी हां बता देकी किसकी मजाल जो छेड़े मुझको, यह एक अवैध हास्पिटल स्वास्थ्य विभाग को आईना दिखा रहा है। इस अवैध हास्पिटल को लेकर सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने दो बार जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। लेकिन इस अवैध हास्पिटल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिले में आए दिन खुल रहे बिना पंजीकरण और संसाधन विहीन अस्पताल स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करने के लिए काफी हैं। इसमें शिकायतों के बावजूद महकमा व अधिकारी काम नहीं करते। ऐसा ही एक मामला करंडा क्षेत्र के नौदर स्थित न्यू रागिनी हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है। न्यू रागिनी हास्पिटल पर सीएमओ डॉ देश दीपक पाल दो बार जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये थे लेकिन आखिर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुआ यह सवाल हर किसी के जेहन में कौंध रहा है। बता दें कि उक्त अस्पताल खुलने के पूर्व ही चर्चाओं में आ गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद करीब एक माह तक उक्त हास्पिटल बंद था। अब फिर यह हास्पिटल खुल रहा है।
अब तो सवाल यह उठता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के वह कौन अधिकारी हैं जो सीएमओ के निर्देशों को ताक पर रख रहा है।