गाजीपुर । में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदर तहसील के अंतर्गत रजदेपुर क्षेत्र के कपूरपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर हम होंगे कामयाब, हममे हैं दम ,एवं कानून मेरा संरक्षक ,कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया इसमें महिला कल्याण विभाग की सभी योजनाओं जैसे कन्या सांगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल सेवा योजना , निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेंटर आदि योजना के विषय में जानकारी देते हुए बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 च्ब्च्छक्ज् ।ब्ज् के विषय में महिलाओं को जागरुक करने के साथ इन कुरीतियो का विरोध करने हेतु प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर सी० डी०पी०ओ० सायरा बानो, वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति वन स्टाप सेंटर पेरामेडिकल स्टॉप अंशु राय कंप्यूटर ऑपरेटर सुनीता सिंह के अलावा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता आशा आदि उपस्थिति रही ।