![PHOTO--2 (1)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/PHOTO-2-1.jpg)
गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशानुसार बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करंडा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभागीय कर्मियों द्वारा कन्या सुमंगला योजना, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विवाह प्रतिषेध कानून एवं 181 वूमेन हेल्पलाइन के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों से अनुरोध किया गया कि अधिकाधिक पात्र बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा जाए, जिससे उन्हें शिक्षा और विकास के लिए आवश्यक सहायता मिल सके। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्मिक भी उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना और समाज में बाल विवाह, शोषण एवं हिंसा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।