सीएचसी बरूइन- बाल चिकित्सा आईसीयू बनाने का कार्य हुआ तेज

सीएचसी बरूइन- बाल चिकित्सा आईसीयू बनाने का कार्य हुआ तेज

बाल चिकित्सक के स्थानांतरण से बढ़ेगी परेशानी

जमानियाँ। कोविड़-19 की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना का तीसरा लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगा।

कोविड-19 के थर्ड बेव की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जमानियाँ ब्लाक के ग्राम बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पेडियाट्रिक्स (बाल चिकित्सा) आई सी यू बनाने का फैसला लिया है। अस्पताल में 5 बेड आई सी यू तथा अन्य 25 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट होना चाहिए व स्वास्थ्य केन्द्र की रगाई-पुताई के साथ ही समस्त ब्यवस्थाओं को पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी तैयारीयों की जॉच मुख्य विकास अधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी द्वारा 26 जून को किया जाना है। पेडियाट्रिक्स आई सी यू बनाने का निर्देश मिलते ही सीएचसी पर युद्ध स्तर पर कार्य होने लगा तथा 5 आईसीयू वार्ड बन गया है तथा रंग-रोगन का कार्य प्रगति पर है। ज्ञात हो कि इस अस्पताल को पेडियाट्रिक्स आई सी यू तो बना दिया गया लेकिन बाल चिकित्सक का स्थानान्तरण अन्यत्र कर दिया गया ऐसे में बिना बाल चिकित्सक के बच्चों का ईलाज कैसे सम्भव होगा। इस सम्बन्ध में अधीक्षक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पेडियाट्रिक्स आई सी यू बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके तहत 5 बेड आईसीयू व 25 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट बनाना है। 5 बेड आईसीयू हेतु बना दिया गया। यहाँ पर चार ऑक्सीजन सिलेण्डर मौजूद है। रंगाई का कार्य चल रहा है। सीमित संसाधन में ब्यापक व्यवस्था करने का प्रयास जारी है। ऑक्सीजन प्लांट बनाने का कार्य प्रगति पर है। बाल चिकित्सक का स्थानान्तरण होने से परेशानी बढ़ेगी क्योकि थर्ड बेव में बच्चें ज्यादा प्रभावित होगे।