
जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को विश्व सद्भावना रैली निकाली गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली प्रारंभ होने से पूर्व छात्राओं को इसके उद्देश्य और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरीशचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राएं हाथों में विभिन्न संदेशात्मक स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए गांव की गलियों से गुजरीं और सद्भावना, एकता और भाईचारे के नारों से माहौल गूंज उठा। रैली पुनः महाविद्यालय लौटकर एक सभा में परिवर्तित हो गई, जहां प्रबंधक डॉ. हरीशचंद्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना पांडेय ने की। इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय, राम आशीष सिंह, आलोक कुमार सिंह, निशू यादव‚ अंजली यादव‚ विनीता यादव‚ सुनीता मौर्य आदि समेत महाविद्यालय की छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।