
जमानिया। सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर सती अनुसुईया शिक्षा निकेतन और शिव गंगा ढाबा के बीच सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय शंकर पटेल उर्फ बीर बहादुर निवासी ग्राम सुहवल, अपने मित्र कन्हैया पटेल के साथ मोटरसाइकिल से गाजीपुर जा रहे थे। वे वहां स्थित शिवम अस्पताल में भर्ती पड़ोसी मुन्ना सिंह यादव को देखने के लिए निकले थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विजय शंकर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैया पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कन्हैया पटेल को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल, गाजीपुर भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई गौरीशंकर पटेल ने थाना सुहवल में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है और मामले की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है। हादसे से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में राजू दिवाकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।