गाजीपुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में ऑडिटोरियम परिसर, गाजीपुर में युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण करके किया।
गोष्ठी का विषय “राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका” था। इसमें विभिन्न विभागों जैसे युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को लेकर विचार प्रस्तुत किए। जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने प्रतिभागियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, संघर्ष, और उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को पराक्रम दिवस के महत्व को समझाते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। युवा कल्याण विभाग के मंगल दलों द्वारा इस जागरूकता अभियान को 1 जनवरी से चलाया जा रहा है, जो जनवरी माह के अंत तक जारी रहेगा।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सुबास चंद्र प्रसाद, खेल विभाग के सुदामा जी, मदन राय, सरिता मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चंद्रकांत यादव, अखिलेश यादव, मोहम्मद वकार खान, किशनचंद, रविशंकर प्रसाद, सिंधुजा यादव, आंचल सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन ने युवाओं को नेताजी के विचारों और उनके योगदान से प्रेरित होकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता और पुरस्कार:
गोष्ठी में तीन प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया:
1. प्रथम पुरस्कार – दीपशिखा (रेवतीपुर)
2. द्वितीय पुरस्कार – जिकरा खातून (करंडा)
3. तृतीय पुरस्कार – अंशु (सदर)