जमानिया। रेलवे स्टेशन के प्रतिष्ठित समाजसेवी महावीर प्रसाद जायसवाल का सोमवार को दोपहर करीब 12:10 बजे निधन हो गया। उनकी निधन की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई और उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया।
महावीर प्रसाद जायसवाल देश की आजादी से पहले से ही पत्रकारिता से जुड़े रहे। सर्वप्रथम उन्होंने हिंदी दैनिक समाचार पत्र के अभिकर्ता और पत्रकार के रूप में नगर क्षेत्र की सेवा की। बाद में, वे हिंदी दैनिक समाचार पत्र के अभिकर्ता और पत्रकार के रूप में जमानिया के विकास के लिए आवाज उठाते रहे। विगत कुछ वर्षों से बुजुर्ग होने के बावजूद भी वे समाज सेवा के कार्य में सक्रिय रहे। उनके निधन से समाज ने एक समर्पित समाजसेवी और पत्रकार को खो दिया है। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके पैतृक आवास से निकली। अंतिम संस्कार बडेसर गांव स्थित शमशानघाट पर किया गया। मुखाग्नी उनके पौत्र मुकेश जायसवाल ने दी। परिवार में उनके पौत्र बृजेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, दिनेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल, रजत जायसवाल, अंकित जायसवाल, और अनूप जायसवाल शामिल हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में राज किशोर सिंह, प्रबंधक शिवाजी सिंह, हिंदू इंटर कॉलेज के स्टाफ और अध्यापक, हिंदू डिग्री कॉलेज के स्टाफ और अध्यापक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्टाफ, एचडीएफसी बैंक के समस्त स्टाफ, तथा आसपास के बुद्धिजीवी लोग शामिल थे। नगर में शोक की लहर व्याप्त है और समाजसेवी महावीर प्रसाद जायसवाल के योगदान को याद किया जा रहा है।