अखंड हरिकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय

अखंड हरिकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय

सेवराई । स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक का कर्मनाशा नदी के गोद में बसा सुरहा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन पूर्व सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार से यूपी और बिहार के व्यासों द्वारा हरे राम हरे कृष्ण किर्तन ढोलक झाल बिंजू आदि साजो के साथ शुरू किया गया । जिसकी पूर्णाहुति शुक्रवार को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा ।
यूपी व बिहार से आए हुए व्यासो ने सावन गीत , सोहर , कजरी , भोजपुरी ,फिल्मी गीतों के तर्ज पर हरे राम-हरे कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिये ।सेवराई तहसील के भदौरा ब्लाक के अंतिम छोर पर बसा कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांव सुरहां में दशकों पुर्व सावन माह में चली आ रही परंपरां को आज भी कायम हैं । सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी के पूर्व इनके पिता स्वर्गीय गंगा विशुन चौधरी भी सावन महीने में सत्यनारायण भगवान का कथा के साथ गांव के अलावा आसपास के लोगों को दोपहर में प्रसाद के साथ भंडारे की अपने पिता की परंपराओं को जिंदा रखते हुए पत्रकार शैलेंद्र चौधरी के पिता सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने भी सत्यनारायण भगवान का कथा एवं हरि कीर्तन के साथ ही भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं ।इस इस संदर्भ में पूर्व सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने बताया कि सावन महीने में कथा करवाने के पश्चात लोगों को प्रसाद व भंडारे कराने में मन को शांति के साथ ही गांव – परिवार में अमन शांति की ईश्वर से कामना करते हैं । इससे पुर्व मेरे पिता स्वर्गीय गंगा विशुन चौधरी भी सावन माह में सत्यनारायण भगवान की कथा करवाते थे इसी परंपरा को मैं आज भी जिंदा रखा हूं । जिसका उद्देश्य गांव परिवार व क्षेत्र का जन कल्याण है ।उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है।