गहमर।अघोषित बिजली कटौती,लोकल फाल्ट सहित कई समस्याओं से आजीज उपभोक्ताओं ने पत्रक के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या को दूर करने की मांग की है।
क्षेत्र में बिजली की दुर्व्यवस्था से आजीज आकर जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित सभी बड़े अधिकारियों को इस क्षेत्र में बिजली की दुर्व्यवस्था के बारे मे पत्रक भेज कर अविलम्ब दूर करने की गुहार लगाई है। इस अभियान की अगुआई कर रहे समिति के संयोजक मुरली कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती , लोकल फाल्ट, जर्जर तार, किसानों को कम बिजली मिलना सहित कई बिंदुओं का एक पत्रक देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री सहित जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है। पिछले कई माह से इन समस्यों के निस्तारण हेतु हमने कई बार संबंधित अधिकारियो से शिकायत की किंतु अधिकारी चैन की नींद सो रहे है। अगर जल्द ही इन समस्याओ को दूर नही किया गया तो हम आगामी 19 सितंबर को राम चबूतरा के पास ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग को जाम करेंगे।