ज़मानिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार शाम तक करीब 21 आवेदन प्राप्त हो गए थे। जिसमें 18 जोडे का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 18 जोड़ो की शादी सम्पन्न कराने के लिये नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह, उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता.खण्ड विकास अधिकारी नान्हू राम सहित पालिका कर्मी व्यवस्था उपलब्ध कराने में लगे रहे। इस दौरान भोजन की व्यवस्था कराने के साथ वर वधु को सभी जरूरी सामान दी गयी। शनिवार को नगर के कुमार मिलन हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत नगर से दो जोड़े और ग्रामीण क्षेत्रों से आये 16 जोड़ों की शादी विवाह सम्पन्न करायी गयी। जिसके से दो जोडे़ मुसहर जाति के रहे। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, सीओ तेजबीर सिंह सहित उपस्थित अधिकारियों ने वर वधु को सुखमय जिंदगी के लिये आशीर्वाद दी। गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। इस अवसर पर सीओ तेजबीर सिंह के अलावा तहसीलदार आलोक कुमार.जिला भूमि संरक्षण अधिकारी के.के.सिंह, अरविन्द राय, पीएचसी प्रभारी डा. अनिल कुमार रत्नेश आदि सहित पालिका कर्मी भी उपस्थित रहे।