अधिकारीयों की लापरवाही से ब्लाक परिसर में सूख रहे पौधे 

अधिकारीयों की लापरवाही से ब्लाक परिसर में सूख रहे पौधे 

बिरनो(गाजीपुर)।स्थानीय विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण के लिए आए पौधों की स्थिति देखकर आप खुद ब खुद देख दंग रह जाएंगे।एक तरफ़ जहां देश के प्रधानमंत्री से लेकर गांव के अंतिम व्यक्ति के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का नारा बुलंद किया जा रहा है।परन्तु अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्लाक के अधिकारी किस कदर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

एक तरफ योगी सरकार पूरे प्रदेश में असंख्य वृक्षारोपण कर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए खुद कड़ी मेहनत करते हुए अपने मातहतों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सफलता भी हासिल की। इस दौरान सरकारी अफसरों के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं व आम नागरिक ने भी इस अभियान में अपनी हिस्सेदारी खूब निभाई।इस दौरान सामाजिक संस्थाओं से लेकर पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों ने आम जनमानस के सहयोग से पर्यावरण महायोग में भरपूर सहयोग किया 9 अगस्त के दिन जिस तरह से अभियान चलाया गया हर व्यक्ति वृक्षारोपण करने के लिए उत्सुक देखा गया।लेकिन इसकी एक बानगी अगर देखने की इच्छा हो तो बिरनो ब्लाक परिसर में पहुंच जाइए जहां पर शासन के तरफ से 25000 के संख्या में पौधे ग्राम पंचायतों में बांटने के लिए एक सप्ताह पहले आया था।लेकिन ब्लॉक के समस्त कर्मचारी खंडविकास अधिकारी द्वारा शासन से लाए गए पौधों को वितरित न कर उसको सुखाया जा रहा है।जिससे हजारों की संख्या में पौधे नष्ट हो गये हैं।शासन स्तर पर कई महीनों पहले से ही प्रदेश के बड़े नर्सरी क्षेत्रों में छोटे-बड़े पौधों को संरक्षित करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया गया है।पौधों की उपलब्धता के बाद उचित संसाधनों द्वारा पौधों को विकास खंड के परिसर तक पहुंचाने का भी पूरा इंतजाम किया गया है।इस दौरान खंड विकास अधिकारी के घोर लापरवाही से हजारों की संख्या में पौधों को सूखते हुए देखा गया।दूर्व्यवस्था के कारण हजारों पौधे ब्लाक परिसर में सूख गये उसके बाद भी किसी की आंख नहीं खुली।जिससे यह प्रतीत होता हैं कि पर्यावरण संरक्षण के नारे को खुद पलीता लगाने में सरकारी मुलाजिम लगे हुए हैं।सरकार की मंशा के अनुसार ब्लाक अंतर्गत 56 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500 पौधे वितरित करने का आदेश है।लेकिन यहां के खंड विकास अधिकारी द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है।सूख रहे पौधों को लेकर पूरे विकासखंड में तरह – तरह के चर्चा शुरू हो गये हैं।