अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में हो रही शराब की तस्करी

अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में हो रही शराब की तस्करी

गहमर(गाजीपुर)। बिहार में पूर्णतया शराबबंदी के बाद लोगों को शराब की तस्करी करने का एक नया धंधा मिल गया है। कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिकांश लोग इस धंधे में उतर रहे हैं। वहीं पुलिस भी अपनी पैनी नजर इन पर जमाए बैठी है।

प्रतिदिन कोई न कोई शराब की खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है। रविवार की सुबह 6:00 बजे 90 सीसी अवैध देशी शराब के साथ गहमर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव मयहमराह भतौरा पुलिया के समीप संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति आता दिखा ।पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 90 सीसी अवैध देसी शराब बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मंसूर अली पुत्र इसराइल अली निवासी बनारपुर बक्सर बिहार के रूप में हुई । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि 90 सीसी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।