जमानिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आकाश यादव ने अपना जन्मदिन अनाथालय के बच्चों के साथ मनाया। समाज द्वारा उपेक्षित बच्चे अपने बीच यह आयोजन देख काफी खुश नजर आए।
काशी सेवा समिति वाराणसी के रामकटोरा में वर्ष उन्नीस सौ अट्ठारह से संचालित अनाथालय के बच्चों के साथ प्रबन्धक श्री यादव अपने मित्रों को लेकर पहुंचे थे और उन्होंने वहां खूब मस्ती की। इस दौरान उन्होंने अनाथ बच्चों संग केक काटा और बच्चों को समोसे, मिठाई एवं फल वितरित किया। उन्होंने बच्चों को किताबे, कापी, पेन आदि उपहार देते हुए ने कहा कि अनाथ यह बच्चे स्नेह के पात्र हैं, इनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित इन मासूमों की मदद करनी चाहिए। ऐसा करने से ये बच्चे अपने दु:खों को भूलकर अपना जीवन खुशी से जी सकेंगे। कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मुझे मेरा जन्मदिन मनाने का मौका इन बच्चों के साथ मिला। इस अवसर पर संदीप यादव, विनोद यादव, बिपुल सिंह, शालू खान, जमीर खान आदि सहित अनाथालय के बच्चें उपस्थित रहे।