अनियंत्रित कैश वैन पलटी, 4 लोग गंभीर रुप से घायल

जमानियां समाचार

गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास अनियंत्रित कैश वैन पलट गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार इंडिया नंबर वन एटीएम में कैश लोड करने वाली सीएमएस कैश वैन सेवराई से कैश लोड करके गहमर की तरफ जा रही थी यह भी बकैनिया मोड़ के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रक के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गड्ढे में पलट गई। घटना में जहां कैचमेंट क्षतिग्रस्त हो गई है वही उसमें सवार चालक सहित चार कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि वन में मौजूद केस को भी एंबुलेंस के माध्यम से जिला कार्यालय भेज दिया गया है। इस घटना में अशोक कुमार 60 वर्ष पुत्र लालाराम निवासी रेवतीपुर, ओम प्रकाश 45 वर्ष पुत्र शिव शंकर निवासी गाजीपुर, अरविंद 27 वर्ष पुत्र विजय शंकर निवासी नंदगंज एवं रुदल 24 वर्ष पुत्र नरेंद्र निवासी मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक प्रशांत कुमार सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कैश वैन में करीब 50 से 60 लाख रुपए मौजूद था जिसे क्षेत्र के विभिन्न एटीएम में लोड करना था। सेवराई एटीएम में कैश लोड करने के बाद दुर्घटना के कारण अन्य एटीएम तक कैश नहीं पहुंच सका। घटना के बाद केस को भी एंबुलेंस के माध्यम से ही जिला कार्यालय भेजा गया।