अनियंत्रित ट्रक ने सो रहे बालक को रौंदा

अनियंत्रित ट्रक ने सो रहे बालक को रौंदा

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव के पास गुरूवार की देर रात करीब 9 करीब दिलदारनगर – जमानियां मुख्य मार्ग पर बालू लदे ओवर लोड ट्रक का अगला टायर फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने झोपड़ी में घुस गया। झोपडी मं परिजनों के साथ सो रहे बालक की मौत हो गयी। एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्‍जे में ले लिया।

ग्रामीणों के मुताबिक दिलदारनगर से जमानियां की ओर जा रहा बालू लदा ओवर लोड ट्रक सडक पर बारिस होने की वजह से स्‍लीप हो कर सडक की पटरी पर चला गया। जिसे चालक संभाल नही पाया और सडक के किनारे झोपडी बना कर रह रहे परमेश्‍वार के घर घुस गया। जिसमें परिजनों संग सो रहा 10 वर्षीय अमन पुत्र परमेश्वर पर ट्रक चढ़ने से मौत हो गयी। वही बगल में सो रही 14 वर्षीय बहन नीतू गंभीर रूप से घायल हो गयी। संयोग ठीक रहा कि झोपड़ी में सो रही मां ममता और भाभी बाल बाल बच गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद रात्रि दस बजे नीतू को लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे लेकिन कोई मौजूद न होने की वजह से घायल अवस्था में ही परिजन नीतू को लेकर वापस लौट गए। हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार की सुबह हुई। आक्रोशित परिजन ग्रामीणों संग अमन के शव को सड़क पर रख सुबह 6: 30 बजे सड़क जाम कर दिए। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता और क्षेत्राधिकारी डॉ तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद जाम करीब एक घंटे बाद समाप्त हुआ। तब पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंची। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शुक्रवार की सुबह आठ बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने केंद्र प्रभारी अनिल कुमार को जम कर फटकार लगाते हुए कार्यालय में रखा उपस्थिति पंजिका में ताला लगा दिया। वही घायल नीतू का उपचार कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। कोतवाल हेमंत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह परिजनों ने दी। शव को कब्जे में लेकर घायल नीतू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।