अन्तरजनपदीय चोरों का सरगना दबोचा गया

अन्तरजनपदीय चोरों का सरगना दबोचा गया

सुहवल।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों
के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ के परवेक्षण में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में रेवतीपुर थाना पुलिस को मिली बडी कामयाबी ।

आज सुबह करीब दस बजे नवली इंटरकालेज के पास से अन्तरजनपदीय बैट्री चोर गिरोह के सरगना संजय सिंह उर्फ सकठू पुत्र स्व अवधेश सिंह निवासी नवली थाना रेवतीपुर को वाहन चेकिंग के दौरान मय 15 चोरी की बैट्रियों जिसकी बजाती कीमत करीब एक लाख है दबोच लिया ।जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है, वहीं दबोचे गये अन्तरजनपदीय चोर को पुलिस थाने लाकर कडी पूछताछ के उपरांत उसके खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत मिडिया के समक्ष पेश किया ,जिसके बाद उसका रेवतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल चेक-अप के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहाँ न्यायालय ने दबोचे गये युवक के अपराध को देखते हुए उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेंज दिया ।आज रेवतीपुर थाना पर जमानियाँ पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने पकडे गये इस शातिर चोर गिरोह के सरगना को मिडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह अपने हमराही पुलिस बल उपनिरीक्षक कृपाशंकर उपाध्याय, हेड कांस्टेबल सुरेशचन्द्र सरोज, एवं कांस्टेबल गुल मोहम्मद के साथ आज शुक्रवार की सुबह नवली इंटरकालेज के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी की एक बैट्री के नवली इंटरकालेज के बगल में खडा है, हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक तुरन्त अपने पुलिस बल के साथ उक्त स्थान की तरफ निकले पुलिस को आता देख युवक भागने लगा शक होने पर जब पुलिस ने उसे रूकने का ईशारा किया तो वह तेजी से सिवान की तरफ भागने लगा जिसे घेराबंदी कर कुछ दूर पर ही दबोच लिया, उसके पास से मिले बोरे की तलाशी लेने पर उसमें से बैट्री मिली, जब उससे बैट्री के बारे में पूछने पर संतोषजनक जबाब नहीं दे सका तो पुलिस को यकीन हो गया कि वह चोरी की है, कडाई से पूछताछ में उसने अपना नाम पता संजय सिंह उर्फ सकठू पुत्र स्व अवधेश सिंह निवासी नवली थाना रेवतीपुर बताया, साथ ही उसने दर्जनों बैट्रीयां चोरी करने की बात स्वीकार किया, जिसपर पुलिस ने उसके निशानदेही पर उसके घर से 14 बैट्रीयां बरामद किया जहां छिपाकर रखे हुए था ।पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि बरामद कुल 15 बैट्रियों की कीमत करीब एक लाख रूपये है बताया कि चोरी कि गई बैट्रियां ट्रैक्टरों एवं अन्य वाहनों से उसके द्वारा चुराया गया था, कहा कि सभी बैट्रियां 12 बोल्ट की है ।यही नहीं पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दबोचे गये युवक के खिलाफ रेवतीपुर थाने में कई मुकदमें दर्ज है, उसके अन्य अपराधिक इतिहास को पुलिस के द्वारा खंघाला जा रहा है, साथ ही इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है । अन्ततरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना को दबोचने वाली टैंम्पो में प्रभारी निरीक्षक रेवतीपुर अवधेश प्रसाद सिंह ,उपनिरीक्षक कृपाशंकर उपाध्याय, हेड कांस्टेबल सुरेशचन्द्र सरोज, एवं कांस्टेबल गुल मोहम्मद शामिल रहे ।पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ ने रेवतीपुर पुलिस को इस सफलता पर बधाईं दी है ।