अपर मुख्य सचिव गृह ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया स्थलीय निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव गृह ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यू पी डा अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पैकेज-8 का स्थलीय निरीक्षण व पैकेज 7 व 8 के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कैम्प आफिस पूर्वाचल एक्सप्रेस वे परियोजना कासिमाबाद मे ली।

9 अगस्त 2020 को अपर मुख्य सचिव गृह सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी दोपहर 03 बजे हवाई मार्ग से राजकीय हेलीकॉप्टर के द्वारा ग्राम बुढ़नपुर तहसील कासिमाबाद में बनाए गए कैंप ऑफिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना पैकेज 7 व 8 पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ के चांदसराय तक कुल 340 किलोमीटर लम्बे 6 लेन के पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का जनपद गाजीपुर में लगभग 52 किमी का हिस्सा बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है अब तक लगभग 52 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। आज जनपद मऊ व जनपद गाजीपुर के कार्यों का निरीक्षण किया गया है। उन्होने बताया की लखनऊ में रिंग रोड बन जाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनपद गाजीपुर से लखनऊ होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली तक का सफर तय करेगी। ग़ाज़ीपुर से लखनऊ 06 घन्टे के सापेक्ष मात्र तीन से साढ़े तीन घंटो मे ही पहुच जायेगे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि इसे हर हाल में माह दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 तक पूरा करें। उन्होने बताया की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में अभी तक जितने भी जमीनी विवाद थे सारे विवादों का निस्तारण कर लिया गया है। हमारी कोशिश रहेगी कि माह दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क के मेन पोर्शन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क के क्वालिटी जांच की जिम्मेदारी राइट कंपनी को दी गई है। औद्योगिक कॉरिडोर के लिए उद्योग विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, जिला अधिकारी मऊ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण),यू पी डा से संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।