अमर शहीद कमलेश सिंह की 20 वीं शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

अमर शहीद कमलेश सिंह की 20 वीं शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

मरदह।कारगिल अमर शहीद कमलेश सिंह की 20 वीं शहादत दिवस पर बिरनों थाने स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता योगेश सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार ज्ञापन करते कहा कि शहीद कमलेश सिंह की शहादत सदैव लोगों को देश सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।उन्होंने तिरंगे को झुकने नही दिया भले ही तिरंगे में लिपटकर आना पड़ा।कारगिल शहीद कमलेश सिंह ने कारगिल में जिस अदम्य ,साहस के साथ वीरता का परिचय देते हुए अपनी शहादत दिया वो पूरे जनपद के साथ ही साथ पूरे क्षेत्र को सदैव गौरवान्वित करता रहेगा । अपने लिए अपने परिवार वालो के लिए तो बहुत लोग जीते है लेकिन जो देश के लिए जीते है उनको सदैव याद किया जाता है।ये शहादत दिवस नवजवानों के लिए प्रेरणा बनेगा।जो देश के तरफ नापाक इरादे रखने वालों को मुंहतोड़ जबाब देगा।पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ.रमाशंकर राजभर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के कारण भारत के साथ कई बार छद्म युद्ध करके पीठ में छुरा भोकने का काम किया है लेकिन कमलेश सिंह जैसे वीर शहीदों के कारण उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।उन्होंने चार पंक्तियों के माध्यम से नमन करते कहा कि “भारत माता की आंखों का तारा हर सेनानी है, कारगिल केवल युद्ध नही,कमलेश सिंह जैसे वीरों की अमर कहानी है” “मातृभूमि की सेवा कैसे करते है वो दिखा गए, भारत माता की जय के नारों के मतलब सीखा गए” जिला पंचायत सुभाष राम ने कहा कि कारगिल शहीद कमलेश सिंह ने जिस अदम्य,साहस और वीरता का परिचय देते शहादत दिया वो पूरे जनपद के साथ-साथ क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गाजीपुर के पूर्व जिला संयोजक गर्वजीत सिंह ने कहा कि शहीद कमलेश सिंह जी को भारत माँ की रक्षा करने का जिम्मा विरासत में मिला था।उनके पिता कैप्टन अजनाथ सिंह स्वयं सेना में रहते देश की सेवा किये उनके दादा भी उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दी है।लेकिन देश के लिए शहादत का गौरवशाली सम्मान उनके हिस्से में आया।आगे कहा कि कमलेश सिंह के शहादत को आत्मसात करने की आवश्यकता है।जब भी देश को जरूरत हो गाजीपुर का युवा अपने प्राण न्योछावर करने के लिए तैयार मिलेगा।इस मौके पर शहीद कमलेश सिंह अमर रहें और जब तक सूरज चांद रहेगा, कमलेश तेरा नाम रहेगा तथा भारत माता के जय के नारे गूंजते रहें। जिसे सुनकर उपस्थित सभी की आंखे नम हो गयी।श्रद्धांजलि सभा में सुभाष राम,हियुवा जिलाध्यक्ष अमित सिंह,वैभव सिंह,हर्ष सिंह,छात्र नेता सिद्धांत सिंह करन,अरुणेंद्र सिंह राज,डॉ मन्नू राजभर,उड़ी में शहीद विनोद कुशवाहा की माता जी,रामशब्द सिंह,लोहा सिंह,राघवेंद्र सिंह,भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता,आशु सिंह,रूपेश कुमार,अमित सिंह,अजय सिंह,विवेक सिंह, रामविलास सिंह,ऋषिदेव सिंह,सुजीत कुमार सिंह,विनोद खरवार,लल्लन यादव,सुनिल गुप्ता,ग्राम प्रधान रामअशीष यादव,बिरनों थानाध्यक्ष वसीम अहमद खान,वशिष्ठ नारायण सिंह,राजन सिंह ,लल्लन सिंह काका,लोहा सिंह,यशवंत खरवार, कार्तिक गुप्ता,कुँवर रूपेश सिंह,आशुतोष सिंह आशु,रवि सिंह ,भानु सिंह,नितिन सिंह,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे अध्यक्षता शहीद कमलेश सिंह के पिता कैप्टन अजनाथ सिंह व संचालन पूर्व भाजयुमो महामंत्री दीपक सिंह ने किया।