अयोध्या फैसला-प्रशासन अलर्ट

अयोध्या फैसला-प्रशासन अलर्ट

गहमर/जमानियाँ। आयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आई । शनिवार को सुबह से ही प्रशासन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो सहित अन्य संवेदनशील गांव का भ्रमण करती रही । गहमर पुलिस की कुल आठ से अधिक टीमें पूरे क्षेत्र का चक्रमण कर लोगो के कार्य कलापो पर नजर जमाये बैठी थी वही जमानियाँ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नगर व संवेदनशील गाँवों का चक्रमण करते हुये शांति बनाने की अपील की।

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह अपने हमराहीयो के साथ थाना क्षेत्र के बारा, गोड़सरा , सायर, गहमर सहित पूरे थाना क्षेत्र के गांवो कस्बो मे भ्रमण करते रहे। हर चट्टी चौराहे और बाजारो में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। नोडल व जिला ग्रामोघोग अधिकारी डी के सिंह ने अयोध्या मामले को लेकर गहमर, बारा, भदौरा, सेवराई, मनिया, बसुका, गोड़सरा समेत सभी गांव में शांति का माहौल बनाये रखने के लिए भ्रमण किये। तहसीलदार अजित कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह क्षेत्र में लगातार दौरा करते हुए लोगों से शांति बनाने की अपील करते रहे। गांव और बाजारों में शांति का माहौल रहा। लोग सुप्रीम कोर्ट की फैसला का सम्मान करते हुए अपनी सहमति जताई। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति का माहौल है थाना क्षेत्र के लोगो ने शांति व्यवस्था बनाकर गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया है।