अवशेष मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 अप्रैल को

अवशेष मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 अप्रैल को

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम के रूप में नियुक्त अवशेष मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 अप्रैल को प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक विकास भवन के सभागार में आयोजित होगा।

उन्होने अवशेष मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के मास्टर ट्रेनर एवं ईवीएम/वीवीपैट मास्टर ट्रेनर तथा प्रोजेक्टर के संचालन हेतु कम्प्युटर आपरेटर को विकास भवन में ड्यूटी लगाते हुए निर्देशित किया कि नामित अधिकारी/कम्प्युटर आपरेटर उक्त दिनांक को ससमय उपस्थित होकर अपने-अपने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रशिक्षण की कार्यवाही सकुशल सम्पादित करायेगे।
उन्होने बताया कि सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के मास्टर ट्रेनर एवं ईवीम/वीवीपैट मास्टर ट्रेनर के लिए डा0 रवीन्द्र प्रसाद , उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुहम्मदाबाद,सामान्य निर्वाचन, धर्मेन्द्र कुमार मिश्र सहायक अभियन्ता लघु सिचाई ईवीएम/वीवीपैट एवं डा0 इन्दु शेखर मिश्र पशु चकित्साधिकारी परसनी, सामान्य निर्वाचन , राकेश कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिचाई ईवीएम/वीवीपैट है। उपस्थिति लेने वाले कर्मचारी कमल किशोर सिंह वरि0सहायक जि0वि0का0 गाजीपुर, इम्तेयाज अहमद, प्रधान सहायक जि0वि0का0 गाजीपुर है। कम्प्युटर आपरेटर लक्ष्मीकान्त तिवारी एवं अन्जनी कुमार जायसवाल नामित किये गये है।