गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान,मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, ईएमटीएस सेवाऍ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं अन्य महत्तपूर्ण बिन्दूओ पर ब्लाकवार समीक्षा की । समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत माह मई 2019 की तुलनात्मक स्थिति की जानकारी ली। प्रसव उपरान्त लाभार्थियों को दिये जाने वाले जेएसवाई केे भुगतान को पूछने पर बताया गया कि जनपद में 857 लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने दिये गये भुगतान की फाईनेन्शियल डेंटा चेक करते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया तथा शेष बचे जेएसवाई भुगतान को अविलम्ब लाभार्थियों के खाते में भेजने का निर्देश दिया। मातृत्व मृत्यु समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 08 महिलाओ की मृत्यु हुई है जिसका कारण पूछा तथा निर्देश दिया कि जनपद में अवैध तरीके से चल रह अस्पतालो को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली जिससें रेवतीपुर, भदौरा, जमानियां, मनिहारी एवं बाराचवर में कॉन्ट्रेक्टर द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन न दिये जाने की शिकायत की गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने समस्त एमओवाईसी को जॉच कर रिपोर्ट डीपीएम के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होन नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता में कोई कमी नही आने दी जायेगी सरकार की बड़ी व्यवस्था है जो कमजोर निर्धन लोगो के लिए है।परिवार कल्याण कार्यक्रम में माह मई 2019 में पुरूष नसबंदी में 10.47 प्रतिशत में कुल 09 की उपलब्धी तथा महिला नसबंदी में 1.84 प्रतिशत में कुल 173 की उपलब्धी रही है। जिलाधिकारी ने ईएमटीएस में 108 सेवाए एवं राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवाए 102 की समस्याओ, पीएचसी, सीएचसी पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली तथा जनपद आशाओ की जानकारी लेते हुए बताया गया कि 3454 आशा है जिस पर जिलाधिकारी ने आशाओ के रिक्त पदो को ब्लाकवार भरने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, डीपीएम (एनएचएम), जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी,जनपदीय यूनिसेफ प्रभारी/विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभारी गाजीपुर एवं समस्त एमओवाईसी, उपस्थित थे।