अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस

अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस

गहमर।सेवराई तहसील में अव्यवस्थाओं के कारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भदौरा ब्लॉक सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न गांव से आए कुल 62 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं के बाबत प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका।

मंगलवार को सेवराई तहसील पर मुख्य तहसील दिवस होने के कारण विभिन्न गांव से आये फरियादियों द्वारा कुल 62 प्रार्थनापत्र देते हुए अपनी समस्यायों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई। उतरौली गांव के हरिजन बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग द्वारा उनके यहां मीटर लगाते हुए बिल तो पहुंचा दिया गया लेकिन अभी तक उनके घरों की सप्लाई के लिए कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। भदौरा ब्लाक के गोड़सरा के ग्राम प्रधान पति भोलू खान ने ग्राम सभा के बन्द खाते खोलने के लिए गुहार लगाई। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन और मरम्मत के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ सतराम गंज बाजार के दर्जनों लोगों ने आवेदन पत्र देते हुए विद्युत उपकेंद्र सेवराई से लोकल कर्मचारियों को हटाने की मांग की है। बताया कि कर्मचारियों द्वारा आए दिन जर्जर तारो की वजह से हुए बिजली फाल्ट के मरम्मत के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। विधायक सुनीता सिंह ने दिलदारनगर भदौरा मार्ग की दुर्दशा पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को फटकार लगाते हुए जल्द मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया। दूरदराज से आये फरियादियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नही होने से उन्हें इधर उधर भटकना पड़ा। ब्लाक सभागार कक्ष में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान सहित सभी अधिकारियों की बैठने की व्यवस्था तो की गई थी लेकिन कुर्सी के अभाव में कई अधिकारी बाहर ही खड़े थे। वही सभागार कक्ष का पंखा भी खराब होने से गर्मी और उमस के बीच ही रहना पड़ा।
इस मौके पर परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, सीएमओ, बीडीओ शेर बहादुर सिंह, मृत्युञ्जय सिंह, कन्हैया सिंह, एक्सईएन महेंद्र मिश्रा आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।