जमानियॉ। लोक आस्था के महापर्व के लिए गंगा के विभिन्न घाटों पर जनसैलाब उतर आया। मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया। गंगा के विभिन्न घाट पर व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने पूरी आस्था के साथ भगवान सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्घ्य अर्पित किया। बाद में घाट पर बनी बेदी के चारों ओर बैठ कर महिलाओं ने छठ मइया की पूजा की और गीत गाए। बुद्धवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ संपन्न हो जाएगा।
मंगलवार की दोपहर से ही नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो का गंगा के विभिन्न घाटों पर आने का सिलसिला शुरु हो गया।नगर के बलुआ घाट,साधु घाट,मुनान घाट,कंकड़वा घाट पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के लिए वेदी बनाये है।गंगा घाटों पर आने के लिए श्रद्धालुओं को पैदल ही जाना पड़ा। इन घाटों पर कुछ ऐसे व्रतधारी भी थे, जो सूर्य देवता को दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंच रहे थे।पुरुष श्रद्धालु सिर पर दउरा लिए व महिला श्रद्धालु छठ मइया की गीत गाते हुये बैण्डबाजा के साथ गंगा घाट पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा की और भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया।वही चक्काबाँध स्थित गंगा घाट पर तथा ग्राम बरूइन स्थित नहर में श्रद्वालुओ द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया गया।ग्राम बरूइन में अंकुर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
सुरक्षा चाक चौबंद
घाट पर आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी।पुरुष आरक्षी के अलावा महिला आरक्षी तथा होमगार्ड के जवान गंगा घाटो व रास्ते पर तैनात रहे।गंगा घाटों पर पहुचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये पुलिस ने मार्गो पर बैरिकेटिग कर दिया था ताकि बड़े वाहन तथा चार पहिया वाहन न जा सके।जिससे श्रद्धालु सुगमता पूर्वक गंगा घाट तक पहुच सके।नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक घाट पर प्रकाश की ब्यवस्था की गयी थी तथा श्रद्धालुओं के हितो को ध्यान में रखते हुये नगरपालिकाकर्मी गहरे पानी में जाने से लोगों को रोक रहे थे और उद्घोषणा भी कर रहे थे।नाव के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी लगातार चक्रमण करते रहे।
जिलाधिकारी ने किया गंगा घाटो का निरीक्षण
छठ महापर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी के. बाला जी ने नगर के बलुआ घाट,कंकडवा घाट सहित स्टेशन बाजार के चक्काबाध गंगा घाट का मंगलवार को निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता के आदेश पर नगर पालिका परिषद द्वारा घाट पर की गयी व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आये। नपा द्वारा घाट पर व्रती महिलाओं के लिए बैरिकेंटिंग की गयी थी और सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस बल तैनात रहे। जिलाधिकारी के.बाला जी ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिये और वापस जनपद के लिए रवाना हो गये।