आंगनबाड़ी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आंगनबाड़ी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जमानियां। राज्य पोषण मिशन के तहत तहसील सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को की गयी। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने साथ मिलकर कुपोषण को मात देने का शपथ दिलाया लिया।

उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कुपोषित गर्भवती महिलाओं व तीन वर्ष तक के आयु वाले बच्चों में कुपोषण खत्म करने का मिलकर सभी प्रण लें। कहा कि दिन भर की भाग दौड़ व घरेलू कामकाज की व्यस्तता के कारण महिलाओं अपने खाना-पान का ध्यान नहीं रख पाती, इसकी वजह से उनमें कुपोषण जैसी बीमारियां बढ़ने का खतरा रहता है। महिलाओं को चाहिए कि वे समय पर भोजन करें तथा भोजन में दूध, दही, दाल, चावल इत्यादि पूरक पोषाहारों का जरूर प्रयोग करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी एजाज अहमद ने कहा कि किशोरियों के लिए पोषाहार बहुत जरूरी है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए पोषक आहार का सेवन करना चाहिए ताकि मां व बच्चे दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए पोषक आहार भी वितरित किया जाता है। महिलाओं को सरकार की ओर से शुरू की गई इस प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। हमारा तहसील कुपोषण मुक्त हो इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा। कहा कि राज्य पोषण मिशन का उद्देश्य कुपोषण को जड़ से खत्म करना है। इसके लिए सभी को मिशन मोड़ में आकर काम करना होगा। कुपोषण को दूर करने के लिए विकास खंड‚ आपूर्ति विभाग‚ बाल विकास विभाग‚ तहसील सहित अन्य विभाग को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के आखिर में सभी कर्मचारी, अधिकारी व उपस्थित लोगों ने कुपोषण को जड़ से मिटाने का शपथ दिलाया लिया। इस अवसर पर आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह‚ बीडीओ हरी नरायण‚ खंड शिक्षाधिकारी धनपति यादव‚ एमवाईसी आदि सहित आंगनबाडी मौजूद रहे।