दिलदारनगर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव के सिद्धनाथ यादव 60 वर्ष तेज हवा और पानी से गिरी मडई में दबने से मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए उक्त घटना शनिवार की रात्रि की बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात द्वारा के बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे थे की करीब 12:00 बजे तेज हवा और बूंदाबांदी शुरू हुई तो द्वार के बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे सिद्धनाथ यादव 55 वर्ष भाई श्रवण कुमार 40 वर्ष तथा काशी से आए हुए पंडित जी सो रहे थे बारिश और हवा होने के कारण सभी लोग मडई(झोपड़ी)में चारपाई पर सोने चले गए इसी बीच मडई अचानक गिर गई(झोपड़ी)में सो रहे लोग दब गए यह देख घर के सदस्य घर में सो रहे थे तो शोर मचाते हुए मडई(झोपड़ी)के पास पहुंचे तो देखें कि मडई में सो रहे लोग दबे हुए हैं शोर सुनकर आसपास लोगों की भीड़ भी आ गई लोगो ने किसी तरीके से झोपड़ी को हटाकर दबे लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें सिद्धनाथ यादव 55 वर्ष रूप से घायल होने के कारण उन्हें दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया वहीं तीन अन्य लोग घायल श्रवण कुमार 40 वर्ष , काशी से आए पंडित जी लोगों को प्राथमिक उपचार कराया गया । अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया घर की महिलाएं रोते बिलखते रही।