मरदह(गाजीपुर)।आईएएस बने जिले के चार होनहारो में रंजीत कुमार का गहरा रिश्ता रहा मरदह गांव से और यहाँ के लोगों से।हाल ही घोषित सिविल सेवा परीक्षा में करण्डा ब्लाक के बड़सरा गांव निवासी रंजीत कुमार पुत्र मनई राम ने 594 वीं रैक प्राप्त कर आईएस में चयन हुआ चयनित होने पर प्रधानाचार्य,सहित पूरे शिक्षण संस्थान ने प्रसन्नता व्यक्त किया तथा रंजीत कुमार के उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय् कामना किया।
जिसकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा स्थानीय माता तपेश्वरी इण्टर कालेज से हासिल की तथा मेधावी छात्रों में गिनती रही।जिसने सन् 2007 में हाईस्कूल परीक्षा पास किया तथा 68:05 प्रतिशत् के साथ ही 412 अंक प्राप्त किया इसी क्रम में वर्ष 2009 में इण्टरमिडिएट परीक्षा पास किया 75:04 प्रतिशत् के साथ ही 377 अंक प्राप्त किया तथा इसी क्षेत्र से बीटीसी का शिक्षा ग्रहण करने के बाद नोएडा से बीटेक किया तथा उसके बाद आईएएस बनने के सपनों को साकार करने के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ लगकर तैयारी में लग गया और सफलता हासिल करते हुए वर्ष 2018 संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है।उनकी इस सफलता से जहां पूरा जनपद गौरवांवित है,वहीं परिजनों में हर्ष का माहौल है।तथा करंडा व मरदह ब्लाक में अति प्रसन्नता है।भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधानाचार्य जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित हु कि मेरे विद्यालय के चालीस वर्ष संचालन के बाद पहला छात्र रंजीत कुमार आईएस बन गया रंजीत कुमार माता तपेश्वरी इंटर कॉलेज मरदह में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई किया था यह मरदह ब्लॉक में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत मनई राम का एकलौता पुत्र था इसके माता का नाम रमावती देवी है एक दशक तक यह लोग ब्लाक मुख्यालय पर सह परिवार सरकारी आवास में रहे जिससे मरदह गांव और यहाँ के लोगों से गहरा रिश्ता बन गया था जो आज भी देखने को मिलता है।वर्तमान समय में मनई राम विकास भवन गाजीपुर में तैनात हैं।आईएस बनने पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है मैं हृदय से रंजीत कुमार को बधाई देता हूं और उसके मंगलमय भविष्य की कामना करता हूं साथ ही उसके माता पिता और गुरुओं को भी हृदय से धन्यवाद देता हूं।इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्रनाथ पाण्डेय, विजय नारायण मिश्र, सुग्रीव सिंह, रामऔतार यादव, रामकिशुन यादव, लवटू राम, राम मनोहर दूबे, पूर्णमांसी मौर्य, शिवकुमार सिंह, गोपाल पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, अशोक मिश्रा, प्रह्रलाद सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय, अंजनी कुमार श्रीवास्तव , रामनाथ यादव ,कन्हैया यादव , योगेंद्र यादव ,राम्भित यादव ,आदि लोग मौजूद रहे।