आगलगी से आधा दर्जन झोपड़ी सहित चार बकरी जली

आगलगी से आधा दर्जन झोपड़ी सहित चार बकरी जली

गहमर। तहसील क्षेत्र के हथौड़ी गांव में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण आधा दर्जन झोपड़ियों सहित चार बकरियां व घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगी की घटना में लगभग आधा दर्जन भर परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।

क्षेत्र के हथौड़ी हरिजन बस्ती निवासी हरिद्वार राम के रिहायसी झोपड़ी में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई देखते ही देखते आग बगल की झोपड़ियों में भी पकड़ लिया। झोपड़ियों से आग की लपटों उठते देख आसपास के लोगों ने ग्रामीणों संग आग बुझाने में जुट गए घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका तब तक हरिजन बस्ती निवासी हरद्वार राम, हृदय राम, शिवमोहन राम, मनोज राम, प्यारे लाल की झोपड़िया जलकर राख हो गई और उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान सहित चार बकरिया जलकर मर गई। अगलगी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उमाशंकर सिंह पप्पू ने आगलगी की घटना की सूचना उप जिलाधिकारी सेवराई सहित संबंधित हलके के लेखपालों को दी। मौके पर पहुंचे लेखपालों ने अगलगी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। घटना से करीब आधा दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है। गांव निवासी उमाशंकर सिंह पप्पू, शशिकांत सिंह, त्रिभुवन सिंह, दीपक सिंह, गरीब राम, पवन राम, हरेंद्र यादव, धर्मराज यादव, कमलेश सिंह, घनश्याम सिंह, रतन सिंह आदि ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया कराई।इस बाबत उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आग लगी की घटना हुई है। सम्बधित कोटेदारों को दूरभाष द्वारा पीड़ित परिवारों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। परिवारों के लिए रहने की व्यवस्था जल्द ही कराई जाएगी।