जमानिया।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया बाड़ में भीषण आगजनी में दर्जनभर रिहायसी झोपड़ियों के साथ लाखो का सामान जल कर नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग ढाई बजे के करीब टुनटुन यादव की झोपड़ी में अचानक धुंआ उठता दिखा और देखते ही देखते आग ने हवा के कारण बिकराल रूप धारण कर लिया।विकराल आग को देख अगल बगल के बस्ती के लोग अपनी अपनी नलकूप चला पाइप और बाल्टी से पानी डाल आग को काबू में करने की कोशिश करने लगे।भारी संख्या में लोगो और प्रशाशन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।आग जनी की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप सिंह और देवरिया चौकी इंचार्ज राजीव कुमार त्रिपाठी अपने हमराही सिपाहियों के साथ पहुच कर पीड़ितों को अस्वासन देने के साथ आग बुझाने में मदद की।इस आगजनी में टुनटुनयादव पुत्र अकलू की चार झोपड़ी सोने का गहना 50 हजार नगद के साथ70बोझ आरहर गेहू चावल सहित सारा रिहायसी समन जल कर नष्ट होगया।टुनटुन ने बताया कि लड़की की शादी तय थी इसके चलते गहने और पैसे जुटा कर रखे थे। विनोद पुत्र बैजू की एक झोपड़ी 3500 रुपये के साथ गेहू चावल खटिया बिछौना सब कुछ जल गया वही दिनेशपुत्र बैजू की एक झोपड़ी में रखा गेहू चावल भूसा सहित सारा रिहायसी समन जल गया। रमेश पुत्र बैजू की दो झपडी सहित कुछ नगदी के साथ गेहू चावल आदि जल कर नष्ट होगया।आगजनी ने पुर्नवासी यादव का 50 बोझ अरहर भी जल डाला।वही आग ने रामप्रकाश उर्फ चलिबिल राज भर की दो झोपड़ियों को जद में लेलिया और गेहू चावल सहित सभी सामन जल गये। आगजनी की सूचना पर लेखपाल अतुल राय ने मौके पर पहुच कर नुकसान का जायजा लेने के बाद तहसील प्रशाशन को सूचित किया ।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश राय ने भी पीड़ितों के मदद का अस्वासन दिया।