आगाज में सम्मानित हुए बच्चे

आगाज में सम्मानित हुए बच्चे
वार्षिकोत्सव में नृत्य प्रस्तुत करती छात्रायें

जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में रविवार की शाम पर्यावरण व सड़क सुरक्षा व  सोशल मीडिया पर आधारित वार्षिकोत्सव आगाज 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और विद्‍यालय का वार्षिक रिर्पोट अभिभावकों के समक्ष  प्रस्तुत किया गया।

विद्‍यालय के नन्हे बच्चों द्वारा पर्यावरण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करते हुए

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कूलपति प्राे.केदार नाथ सिंह यादव‚ विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक आकाशवार्णी वाराणसी बी के सिंह‚ विद्‍यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह‚ प्रबंधक अमित कुमार सिंह‚ अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह व प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर व विद्यालय में एक पौधा लगाकर के विधिवत शुभारम्भ किया। वही विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी अतिथियों को पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधा उपहार स्वरूप दिया गया। इसके बाद कार्यक्रम में सरस्वती वंदना‚ स्वागत गान‚ नृत्य‚ वाद यंत्रों का समागम आदि प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए पर्यावरण संरक्षण‚ सडक सुरक्षा व शोशल मीडिया आदि पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से लोगो के बीच जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, पर्यावरण रक्षा का संदेश देता हुआ कार्यक्रम ‘माइम शो’ और ‘पर्यावरण लोक नृत्य’ ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। ‘आओ पेड़ लगाये‚ इसे कटने से बचाये’ नाटक ने सभी को हंसा के लोटपोट कर दिया। वाद युत्रों की जुगल बंदी ने माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने देश की बहुरंगी छवि को निखार कर प्रस्तुत किया। छात्रों ने  फेसबुक‚ वाट्स एप‚ ट्युटर‚ टीक टाक आदि के बढते प्रभाव पर आधारित कार्यक्रम ने दर्शकों को खुब हंसाया। बीच बीच में विभिन्न नृत्य संगीत ने समां बांधे रखा। मुख्य अतिथि केदार नाथ सिंह ने कहा कि पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम शानदार रहा है।

मुख्य अतिथि को मोमेंटों दे कर संमानित करते विद्‍यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह एवं अन्य

आज विश्व में यह एक ज्वलंत मुद्दा है जिसके प्रति सभी को सजग रहने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने अपने बारे में बताते हुवे कहा कि मैं जब पशुओ को चराने के लिए ले जाता था तब मैं किताबो को भी साथ लेकर जाता था और वहा पढ़ता भी था। इस लिए आप लोग भी कोई काम करे परन्तु उस दौरान भी आप लोग किताबों पर जरूर ध्यान दे तभी आप लोग तरक्की कर सकते है। वही  उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की जमकर सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया । जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत कम समय में शिक्षा क्षेत्र सहित अन्य माध्यमों से विद्‍यालय के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया। जो विद्‍यालय के लिए गर्व की बात है। उसके बाद विद्‍यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी को देखते अभिभावकगण एवं मॉडल को समझाते बच्चे

जिसमे शिखा यादव व हर्ष पाठक को नेशनल क्रिक बॉसिंग में गोल्ड मेडल, 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय जिओफेस्ट में दो ट्राफी जितने पर टीम के दस सदस्यों को सम्मानित किया गया। तो वही दसवी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकास कुमार मौर्य को विद्‍यालय में पहला और जनपद में तीसरा स्थान, आदित्य कुमार गुप्ता जनपद में चौथा स्थान, शुभम कुशवाहा को जनपद में पांचवा स्थान व बंशीधर यादव को जनपद में आठवा स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान बच्चों द्वारा बनायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी रही। वही कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ शैलेन्द्र सिंह ने सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषण की। इस मौके पर सिनीयर  प्रोजेक्ट इंजिनियर जेपी ग्रुप दुलिश शर्मा‚ कोतवाल विमल कुमार मिश्र‚ मयंक शर्मा‚ वाईपी सिंह‚ बेहजाद खां‚ राजेश कुशवाहा‚ सुभाष चन्द्र कुशवाहा‚ सुरेन्द्र यादव‚ अम्बरीष यादव‚ दमयन्ती यादव, सरोज सिंह‚ पूजा सिंह‚ अजय सिंह, किरन यादव आदि मौजूद रहें। अध्यक्षता विद्‍यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह व संचालन आयान घोष व महेश्वर सिंह ने किया।

वार्षिकोत्सव में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अभिभावकगण