आठ पशुपालकों से 48 सौ का जूर्माना वसूला

आठ पशुपालकों से 48 सौ का जूर्माना वसूला

जमानियां। छुट्टा पशुओं के चलते नगर में यातायात तो गांवों में खेती के लिए बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। जिसको देखते हुए शासन की ओर से पारित आदेश के बाद छुट्टा पशुओं को पकडने का कार्य स्‍थानीय नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। जिसके बाद रहागीरों और किसानों को बडी राहत मिलेगी। नगर पालिका की आेर से अब तक 30 से अधिक आवारा पशुओं को पकडा जा चुका है। जिसमें से 8 पशुओं के पशु पालकों से जूर्माना वसूल कर छोडा गया ।

नगर पालिका परिषद की ओर से छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर के पशु चिकित्‍सालय में रखा जा रहा है। शुक्रवार को ईओं श्रीचन्‍द्र और उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता ने छुट्टा पशुओं के रखे गये स्‍थान का निरीक्षण किया और अस्‍थाई गौवंश आश्रम स्‍थल को मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया। ईओं श्रीचन्‍द्र ने बताया कि नगर क्षेत्र में घुम रहे आवारा छुट्टा पशुओं को पकडने के अभियान में 13 कर्मचारियों को नियुक्‍त किया गया है। ये कर्मचारी पूरे नगर में घुम रहे आवरा पशुओं को पकड़ कर अस्‍थाई गौवंश आश्रम में रख रहे है। जहॉ चारा, पानी और शेड आदि का व्‍यवस्‍था किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 30 से अधिक आवारा पशुओं को पकडा जा चुका है। जिसमें से 8 पशुओं को शनिवार की दोपहर पशु पालकों से करीब 4800 रूपये जुर्माना वसूल कर छोडा गया है। साथ ही पशु पालको से शपथ पत्र भी लिया गया है कि अपने पशुओं को सड़क पर आवारा नहीं छोडेंगे।

कांशीराम आवास के पास बन रहा है स्थाई गौवंश आश्रम स्थल

स्‍टेशन बाजार स्थित इलाईचीपुर डीगरी के पास स्थित कांशीराम आवास के बगल में स्‍थाई गौवंश आश्रम का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें 200 पशुओं की रहने की व्‍यवपथा नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। इसे बनवाने का टेंडर निकाला जा चुका हे और निर्माण कार्य भी शुरू कर दी गयी है। जिसे जल्‍द पूरा करने का दावा किया जा रहा है।