गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुद्धवार को हुये आतंकी हमले में जनपद का वीर जवान शहीद हो गया। सीआरपीएफ कांस्टेबल के रूप में अनंतनाग में तैनात शहीद वीर जवान महेश कुशवाहा सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा के निवासी थे।
शहीद होने की सूचना मिलते ही शहीद के पिता गोरख कुशवाहा को हार्ट अटैक आ गया,आनन फानन में उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा पत्नी निर्मला कुशवाहा की हालत भी खराब हो गयी। महेश कुशवाहा 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुये थे। इनके एक पुत्र तथा एक पुत्री है।
जवान की शहादत की खबर मिलते ही पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह शहीद के घर पहुँचे तथा वीर शहीद को नमन कर शोककुल परिवार को सांत्वना दिये।उक्त मौके पर प्रमोद यादव,ताैसीफ खाँ,धर्मेन्द्र पाण्डेय,आनन्द,भोला यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि अमरनाथ यात्रा शुरू हाेने से पहले बुधवार शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला हुआ। शहर की एक बेहद व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े हुए हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ के तीन अन्य जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक अन्य महिला हमले में घायल हैं। सुरक्षा बलाें की कार्रवाई में एक विदेशी आतंकी भी मारा गया। आतंकी गुट अल-उमर मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, अधिकारियाें का मानना है कि इस हमले के पीछे जैश-ए-माेहम्मद के सीआरपीएफ का हाथ है। अनंतनाग में केपी राेड के नाम से मशहूर खानाबल-पहलगाम राेड पर सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम पिकेट ड्यूटी पर तैनात थी। बेहद व्यस्त रहने वाली इस सड़क पर माेटरसाइकिल से आए दाे आतंकियाें ने टीम पर ऑटाेमैटिक हथियाराें से फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। टीम ने आतंकियाें का मुकाबला किया। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हाे गए।