आदर्श ग्रामसभा में जलाशयों पर अवैध कब्जा जारी

आदर्श ग्रामसभा में जलाशयों पर अवैध कब्जा जारी

मरदह। स्थानीय आदर्श ग्रामसभा के तालाब,पोखरी,पोखरा,गढ़ही का वजूद खत्म होता जा रहा है।जलाशयों पर अवैध कब्जा का सिलसिला बदस्तूर जारी है।पहले तालाब के किनारे झोपड़ी डाली जाती है बाद में पाटकर कब्जा जमा लिया जा रहा है। कूड़ा-कचरा जलाशयों को पाटने की काम आ रहे।
भूमाफियाओं के आगे यहां जल संरक्षण के दावे तार-तार होते नजर आ रहे हैं।जल स्रोतों पर अतिक्रमण होने से बारिश के पानी का संचय नहीं हो पा रहा है। जलस्तर काफी घट रहा है।जानवरों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।ब्लाक मुख्यालय का यह गांव आदर्श ग्राम सभा का “तमगा” लिए फिर रहा है।गांव के रविदास मंदिर के बगल में स्थित राम जानकी घाट के नाम से प्रसिद्ध तालाब के किनारे अवैध कब्जा कर लिए लोग अपने घरों से निकलने वाला कूड़ा कचरा तालाब में फेंका जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव का तालाब बहुत पुराना है।हमेशा इसमें पानी भरा रहता था।और रामलीला मंचन के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को वैतरणी पार लगाने के लिए नैया पार लगती थी।लेकिन आज एक बूँद पानी के लिए यह तरस रहा है।पोखरी का क्षेत्रफल लगभग चार बिग्हा है।अवैध कब्जे के चलते यह सिकुड़ता जा रहा है।तालाब में प्रतिदिन कुड़ा कचरा का ढेर लग रहा है।ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी राजस्व कर्मी इस पोखरे सहित पूरे गांव के जलाशयों के संरक्षण को लेकर आगे नहीं आए हैं।न यह ग्राम पंचायत सचेत हुआ।अतिक्रमण को लेकर ऑनलाइन शिकायत की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला यह तो मात्र क्षेत्र के जो राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से प्रतिदिन भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण जारी।कुछ ग्रामीणों का मानना है कि गांव में तैनात लेखपाल कि मिली भगत से यह सब हो रहा है।भूमाफियाओं को किसी रूप में स्थापित करने से धन उगाही हो रही है।यह आदर्श ग्राम सभा मुख्यालय का गांव होने के बाद भी भूमाफियाओं का मनोबल राजस्व कर्मियों के बदौलत बढ़ रहा मिलीभगत से पूरे ग्राम सभा के तालाबों पर लगातार अतिक्रमण जारी है पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण को लेकर अनेक उपाय सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं परंतु कासिमाबाद तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाला यह आदर्श ग्राम सभा तो लगातार इन संरक्षण की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।इस संबंध में जब राजस्व निरीक्षक(कानूनगो)जयप्रकाश सिंह से बात की गई तो कहा कि मौके का निरीक्षण कर विधिक कारवाई किया जाएगा।