जमानियां। स्थानीय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण एवं अग्निशमन के कर्मियों ने विद्यालय में छात्राओं को आपदा और उससे बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानाचार्य सरिता जायसवाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। जिसके बाद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा विषेशज्ञ अशोक कुमार राय ने कहा कि आपदा के विषय पर जानकारी अत्याधिक जरूरी है। इसकी जानकारी मात्र से ही कई हादसों, घटनाओं को टाला जा सकता है। उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता कहा कि प्राकृतिक एवं दैवीय आपदाओं के बारे में बचाव आदि के जानकारी मात्र से जोखिम को कम किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा प्रबंधन के अंतर्गत स्थानीय संसाधनों द्वारा तैयारी कर जोखिमों को कम करना है। इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा मॉकड्रिल कर बचाव एवं राहत कार्यों को दर्शाया गया। कार्यशाला में विभिन्न आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई ताकि उन्हें चीजों को बारीकी से समझने का मौका मिल सके। इस अवसर पर मकरध्वज, धिरेन्द्र, रेम लता यादव, कुमारी संगीता, कुमारी प्रतिमा, ज्योया, संगीता रावत, मोनी चौधरी, श्याम सुन्दर, राजेन्द्र, रमाशंकर आदि मौजूद रहे ।