आपदा प्रबन्धन हेतु दिये गये प्रशिक्षण

आपदा प्रबन्धन हेतु दिये गये प्रशिक्षण

गाजीपुर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी के0 बालाजी के कुशल निर्देश में चलाये जा रहे जनपद की 7 तहसीलो में से कासिमाबाद तहसील में बुद्धवार को प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा प्रबन्धन पर प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल कराया गया तथा जनपद के सभी विद्यालयो में आपदा प्रबन्धन योजना बनाने हेतु भी निर्देशित किया जा रहा है।

जिसमें मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एवं आपदा विशेषज्ञ के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित था। बुद्धवार को नेशनल इ0का0
कासिमाबाद में सम्पन्न कराया गया। जिसमें प्राकृतिक आपदाओ जैसे बाढ़, भूकम्प, अग्निकाण्ड, आकाशीय विद्युत, प्राथमिक उपचार इत्यादि पर विस्तार से चर्चा करते हुए मौकड्रिल कराकर भी दिखाया गया है। आपदा विशेषज्ञ अशोक कुमार राय द्वारा प्राकृतिक आपदा एवं मानवजनित आपदाओ के बारे में विस्तृत बताया गया। आपदा से होनी वाली घटनाओं दुर्घटनाओ से कैसे निपटा जा सकता है।इसके बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य अग्निशमन विभाग के मकरध्वज, (लीडरशीप फायर) धीरेन्द्र यादव एवं विनोद कुमार सोनकर द्वारा बताया गया कि गैस सिलेडर में या अन्य आगजनी में स्थानीय संसाधन का कैसे उपयोग करके बचा जा सकता है। बज्रपात में क्या करे क्या न करे बताया गया। मकरध्वज (लीडरशीप फायर) एव अशोक राय आपदा विशेषज्ञ के साथ मिलकर मॉकड्रिल कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रभु ने कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए विद्यालय परिषद् की तरफ से आपदा विशेषज्ञ, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों अध्यापक, एवं सभी आंगतुको का स्वागत किया। कार्यशाला को सफल बनाने मेे प्रधानाचार्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रधानचार्य द्वारा अप्रैल माह में पुनः और बडे़ पैमाने पर कार्यशाला कराने के लिए आपदा विशेषज्ञ से अनुरोध किया गया।
उक्त के क्रम आपदा विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश में पुनः एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।