आबकारी निरीक्षक के कार्य में लापरवाही पर डीएम ने वेतन रोकने का दिया निर्देश

आबकारी निरीक्षक के कार्य में लापरवाही पर डीएम ने वेतन रोकने का दिया निर्देश

गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में समस्त ए0आर0ओ0 , सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्याे को संवेदनशील होकर समय से पूरा करेेेगे। ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मतदेय स्थल पर जाने वाला रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय की उपलब्धता, पीने के पानी तथा दिव्यांगो के लिए रैंप साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को तत्काल ठीक कराने का सख्त निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसील कासिमाबाद, एवं ब्लाक बाराचवर मेे सूची के हिसाब से शौचालय एवं पानी की समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियेां को सख्त निर्देश दिया कि जिन-जिन बूथो पर शौचालय टूटे हैै, हैण्ड पंम्प रीबोर की समस्या है, विद्युत कनेक्शन , रैम्प की समस्या है वो जल्द से जल्द से सही कराते हुए अवगत करायेगे। जिलाधिकारी ने समस्त ए0आर0ओ , से वी0एस0टी0 के
बारे मे जानकारी ली तथा एफ0एस0टी0 टीम द्वारा अब तक पकडे़ गये अवैध वस्तु, शराब, नगदी, प्रचार सामाग्री और उस पर किये गये कार्यवाही की जानकारी ली। आबकारी अधिकारी द्वारा पकडे गये अवैध कच्ची शराब पर कार्यवाही के बाबत पूछे जाने पर समुचित उत्तर नही दिया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते करते वैधानिक कार्यवाही तथा जमानिया आबकारी निरीक्षक के कार्य में लापरवाही पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक बूथ पर नाम, मोबाईल नम्बर, बूथ संख्या, विधान सभा का नाम अंकन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में सी.विजिल, रूटचार्ट, वाहनो की उपलब्धता, 107/16 की कार्यवाही, पोस्टल बैलेट, माडल बूथ बनाने, क्रिटिकल बूथो की जानकारी ली।
जिलाधिकारी मतदाता जागरूकता हेतु निर्देश दिया कि जनपद में जितने भी मतदान केन्द्र है वहा पर बी0एल0ओ, आशा आगनवाडी, सहायिकाओ, सफाई कर्मचारियों, एंव आम नागरिको की सहभागिता एंव ग्रामीण स्तर पर लगे कर्मचारियों की देख रेख में चुनाव पाठशाला एवं ग्राम चैपाल का आयेाजन किया जाये। मतदान के दिन जो महिलाए, वृद्ध, एवं दिव्यांग बूथ तक नही जाते है उन्हे मतदान के प्रति प्रेरित करे। दिव्यागो के लिए मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे तथा 18 साल के उपर के दिव्यांगो की एक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिए आमजन मानस को प्रेरित किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी एम0लाल उपस्थित रहे।