मतसा। कोतवाली क्षेत्र के एनएच 97(24) पर भगीरथपुर गांव के पास सोमवार के सुबह करीब 4 बजे दो ट्रकों कि आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें पिंटू कुमार ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया।
टक्कर की आवाज सून कर आस पास के लोग मौंके पर पहुंचे और घायल पिंटू को 108 एंबुलेंस कि सहायता से गाजीपुर जिला हॉस्पिटल भिजवाया। जहॉ से डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगीरथपुर गांव के पास सड़क पर खाली ट्रक खड़ी थी इसी बीच जमानिया से गाजीपुर के तरफ जा रहा है ट्रेलर बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गया। आवाज सुन कर अगल बगल सोये नागरिकों ने ट्रक में फंसे पिंटू को बाहर निकाल कर 100 नंबर पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी। ट्रकों के टक्कर होने के बाद एनएच 24 पर जाम लग गया। जिससे दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। एनएच 24 का मरम्मत काम हो जाने के कारण ट्रकों का रफ्तार बढ़ गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।