आवास योजना के नाम पर अवैध धन की मॉग करने वाले पर दर्ज होगी प्राथमिकी

आवास योजना के नाम पर अवैध धन की मॉग करने वाले पर दर्ज होगी प्राथमिकी

गाजीपुर।परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवाज योजना(शहरी), का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा किया जाता रहा है उक्त के क्रम में पूर्णतया शासन की निःशुल्क योजना है और डूडा कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार के धन की मॉग नही की जाती है तथा फील्ड में कार्यरत् सभी अधिकृत कर्मचारियों को पहचान-पत्र दिये गये है।

आपसभी पहचान-पत्र देख कर अधिकृत व्यक्ति से ही योजना से सम्बन्धित अभिलेखों का आदान-प्रदान करें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के नाम पर अवैध धन की मॉग की जाती है तो परियोजना अधिकारी, डूडा के दूरभाष नं0 8573002277 पर तत्काल सूचित करें तथा सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत से तत्काल सम्पर्क कर पुष्टि कर लेें। यदि संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत हो तो उसे तत्काल सम्बन्धित थाने मे सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करायें। बिचौलियों/दलालों से सावधान रहें तथा स्वयं भी जागरूक बने और अन्य को भी बनायें।