इंटरनेट केबल कट जाने से सीएमओं कार्यालय का कार्य ठप्प

जमानियां समाचार

ग़ाज़ीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर के पास मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। जो राजकीय निर्माण निगम के द्वारा बनवाया जा रहा है। 25 जून की सुबह निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का इंटरनेट केबल कट जाने की वजह से 26 जून की देर शाम तक इंटरनेट सेवा ठप रहा। जिसके वजह से मौजूदा समय में कोरोना के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के साथ ही कर्मचारियों के लिए बनाए जाने वाले वेतन का कार्य भी ठप्प चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक अमित राय ने बताया कि 25 जून की सुबह से ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए कार्य कर रहे जेसीबी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गेट के पास इंटरनेट केबल कट गया है। जिसको लेकर विभाग में कंप्लेन भी दर्ज कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक इंटरनेट सेवा बहाल ना होने की वजह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभी ऑनलाइन कार्य ठप पड़े हुए हैं।