जमानियां । क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को जिला स्तरीय इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 17 विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
इस एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यापण और दीप प्रज्जवलन कर रंग विरंगे गुब्बरें आकाश में छोड़ कर किया। जिसके बाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही 17 विद्यालय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, एस एस देव पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट कान्वेंट, सेंट जेवियस हाई स्कूल, नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्लॉसम पब्लिक स्कूल, सन पलावर कान्वेंट स्कूल, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, शाह फैज पब्लिक स्कूल, तुलिका पब्लिक स्कूल, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल, माउंट लिटरा जी स्कूल, सनबीम स्कूल, वेद इंटरनेशनल, स्कॉलर्स एकेडमी, अग्रसेन पब्लिक के कप्तान को उपजिलाधिकारी ने मशाल प्रदान कर एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता कि शुरुआत की गयी। तत्पश्चात् मेजबान विद्यालय के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपने अपने विद्यालयों के ध्वज के साथ मैदान में परेड किया और मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी। जिसके बाद में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, रिबन डांस, देश भक्ति गीतों पर आधारित नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में लांग जंप, शार्ट पुट, 100 से 400 किमी रेस और 400 किमी रिले रेस आदि स्पोर्ट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेजबान सन शाइन स्कूल की टीम ने पांच गोल्ड, पांच सिल्वर एवं दो ब्रांज पदक जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। वही दूसरे स्थान पर सनबीम स्कूल महराजगंज की टीम दो गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रांज पदक, तिसरे स्थान पर क्रिसंट कांवेन्ट स्कूल दिलदादनगर ने दो गोल्ड पा कर रही। प्रतियोगिता में सभी विजयी प्रतिभागियों को उपजिलाधिकारी विनय कुमार एवं चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को कप, शिल्ड, मेडल आदि वितरीत किया। विद्यालय के वित्त नियंत्रक चंद्र शेखर एवं प्रबंधक अमित कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । जिसके बाद प्रधानाचार्य डां आर लाल ने समाप्ति की घोषण की। इस मौके पर राजेश्वर सिंह, सुरेंद्र यादव, नवीन सिंह, राजेश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, जमील, मुस्तफा खां, आशीष कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन आयान घोष, चन्द्रसेन तिवारी ओर जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।