जमानिया। क्षेत्र के कसेरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को ‘इण्टर हाऊस एथलेटिक्स मीट’ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने ‘सफेद कबूतर’ उड़ा कर एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ किया। जिसके बाद विद्यालय के सभी हाउस के प्रतिभागी छात्र / छात्राओं ने परेड किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. आर. लाल ने सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को खेल-कूद प्रतियोगिता से पूर्व स्वच्छता एवं खेल को खेल भावना से खेलने को लेकर शपथ दिलायी। एथलेटिक्स मीट 2018 में मार्स हाऊस, ज्यूपिटर हाऊस, वीनस हाऊस, मर्करी हाऊस के छात्र- छात्राओं द्वारा जूनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, लम्बी कूद, शाॅटपुट जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग के 100 मीटर रेस में छात्रा रिया यादव व छात्र वर्ग में हसमत्तुल्लाह, 200 मीटर सीनियर वर्ग में कृष्णानन्द यादव और छात्राओं के वर्ग में प्रियंका सिंह यादव, लम्बी कूद में कृष्णानन्द ने 17.15 फीट लम्बी कूद, छात्राओं के वर्ग में प्रिया सिंह ने 10.55 फीट लम्बी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाॅटपुट सीनियर वर्ग में अमन शर्मा ने 30.2 फीट दूरी तक थ्रो, सीनियर वर्ग छात्रा में प्रिया सिंह ने 17 फीट थ्रो करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह एवंं प्रबन्धक अमित कुमार ने छात्र – छात्राओं के खेल-भावना की सराहना करते हुए कहा कि खेल-कूद में ‘जीत-हार’ से प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। जो जीवन में गतिशीलता एवं अनुशासन के लिए आवश्यक होता है। कार्यक्रम के समापन पर प्रबन्धक अमित कुमार ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण सहित छात्र- छात्रा मौजूद रहे।