ज़मानिया। महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को नगर स्थित एक मिलन हॉल में ‘इस्लाहे मआशरा कांफ्रेंस’ का आयोजन चौधरी मोहल्ले के बहादुर शहीद शाह रह.अले. के तत्वाधान में किया गया। जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आईं वक्ताआें ने महिलाओं को उनके हक व तालीम की अहमियत बताई।
इस्लाहे मआशरा कांफ्रेस में फाजिला कारिया, रिजवाना खातुन रिजवी अमजदी ने कहा कि हम अपने अमल एवं किरदार से भी शरीयत की हिफाजत कर सकते हैं। जरूरत इस बात की है कि हम अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीन की भी बेहतर शिक्षा दें। जदगी के हर क्षेत्र में इस्लामी तालीम से भी लाभ उठावें। हर एक मुस्लिम महिला को कुरान की तिलावत करनी चाहिए। इस मौके पर नूर शबा सलमा, रोजी खानम शम्सी, कुलसुम सुल्तानी, साजिदा खातुन, शाहीन बानो, कौसर रिजवी आदि महिलाएं शामिल रही ।