ईंट भट्टे पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता

ईंट भट्टे पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के दौदही गांव स्थित ईंट भट्टा पर शराब बनने की सूचना पर सोमवार की देर शाम पुलिस ईंट भट्टे पर पहुंची। जहां तफ्तीस के दौरान भट्टे से 15 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने का उपकरण मिलने पर एक फौजी ने पुलिस कर्मीयों के साथ हाथपाई शुरू कर दी। जिस पर पुलिस फौजी सहित बरामद माल को लेकर कोतवाली आ गयी। मंगलवार की सुबह नियम संगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर द्वारा सचना मिली कि दौदही गांव स्थित ईंट भट्टे पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनायी जा रही है। जिस पर उपनिरीक्षक अभिराज सरोज मय हमराही मौके के लिए रवाना किया गया। भट्टे पर पहुंची पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान भट्टे के मालिक दिनेश यादव भट्टे से शराब मिलने पर बौखला गये और पुलिस कर्मीयाें के साथ अभद्रता करने लगे। जिसके कुछ पल बाद ही हाथापाई शुरू हो गयी। अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया और दिनेश यादव को भट्टे में बन रही कच्ची शराब के साथ कोतवाली ले आयी। जिसके बाद रात्रि में ही उसका मेडिकल कराया गया और मंगलवार की सुबह उसे नियम संगत धाराओं में जेल भेज दिया गया।