गाजीपुर । मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चाौरसिया के अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में पिछले बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि की गयी। जिसकी कार्यवृत्ति समस्त सदस्यों को प्रेषित किया जा चुका है।
बैठक में निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन, लाइसेन्स आदि निर्गत करने हेतु एकलमेज व्यवस्था जिसमें निवेश मित्र की वेवसाइट पर उद्यमियों द्वारा कामन अप्लिशन भरा जाता है। बताया गया कि राजस्व विभाग में भू उपयोग परिवर्तन में 01, विद्युत कनेक्शन में 01, विद्युत सुरक्षा में 04 एवं प्रदूषण नियन्त्रण में 05 प्रकरण लम्बित है। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए ततकाल 31 अक्टूबर 2018 तक निस्तारण कराते हुए जी.एम.डी.आई.सी. को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। 02.11.2018 को शासकीय खरीद हेतु जेम पोर्टल ( ई-मार्केट प्लेस) प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने अधिक से अधिक उद्यमियों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा ताकि खरीदारी में सुविधा हो। उन्होने कहा कि जो उद्यमी जिस उद्योग में पंजीकृत हो वो पोर्टल पर ई-मार्केट के माध्यम से खरीदारी करें। एम.ओ.यू. की प्रगति तथा अन्य नवीन उद्यम के स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि जमीन चिन्हित किया गया है जो माह नम्बर तक चालू हो जायेगा। राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में स्वतन्त्र फीडर की स्थापना के सम्बन्ध में प्राप्त धनराशि रू 76248862.00 जो प्राप्त हो चुका है। इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय से स्थिति स्पष्ट कराने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उ.प्र. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड वाराणसी से एन.ओ.सी. / कन्सेन्ट एवं खनन विभाग से पर्यावरण स्वीकृति के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में खनन निदेशालय से ईट भठ्ठों की अनुमोदित 52 पत्रावलियों की सूची तथा माइनिंग प्लान अनुमोदन हेतु कुल 33 पत्रावलियों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण बोर्ड वाराणसी से सहमति प्राप्त करने हेतु प्रेषित किया है। जिसे टेलिफोनिक वार्ता कर फाईल को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उद्योगो के विकास जिसमें प्रधानमंत्री मुद्र योजना स्टैण्ड-अप योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग येाजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना तथा अन्य विभागो मे संचालित योजना प्रगति के सम्बन्ध मे बैकों से अधिकाधिक सहायोग प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक से विभिन्न योजनाआंे के लक्ष्य पूर्ण कराये जाने को कहा गया। राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में प्रशासनिक भवन के समीप अस्थाई पुलिस बूथ उद्यमियों द्वारा बनाया जा रहा है जो बताया गया कि 15 नबम्बर 2018 तक हैण्डओवर हो जायेगो। नगर पंचायत जंगीपुर में पार्किग शुल्क वसूली किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक का पता लगाया जाय अगर इस की स्थिति रही तो सम्बन्धित पर दण्डात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया। बैठक में उद्योग बन्धु से सम्बन्धित अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी उपस्थित थे।