ई-पॉस मशीन से कम वितरण पर उपजिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

ई-पॉस मशीन से कम वितरण पर उपजिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

जमानिया। स्थानीय नगर स्थित तहसील सभागार में शनिवार को कोटेदारों की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसमें ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित न होने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। वही नजिर के रूप में कुछ कोटेदारों को पेश किया।

बैठक में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि अभईपुर, मतसा, गेरुआमकसूदपुर, देवडी, फुली, ताजपुर मांझा, नरियाव उमरगंज, सिंदूरा, सरुझा, कसेरा पोखरा, हेतिमपुर, रायपुर ,महली, जगदीशपुर आदि गांव कोटेदार ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण 80 प्रतिशत से कम है। जिस पर उन्‍होंने नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि कोटेदार ई- पॉस मशीन के माध्यम से 98 से 100 प्रतिशत वितरण करें। जिसका आधार सीड नही है उसे सीड करावें और इसकी पूर्ण आवृत्ति किसी हाल में नहीं होनी चाहिए। उपजिलाधिकारी ने बैठक में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालकों को अन्य जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत मिल रही है कि विक्रताओं द्वारा रोस्टर के अनुसार ई- चालान से पैसा और उठान समय से नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-चालान के माध्यम से जमा करने की तिथि हर माह की 16 से 20 तथा उठान की तिथि 21 से 30 निर्धारित है। सभी कोटेदार इन तिथियों में उठान कर लें ताकि समय से लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण किया जा सके। इस दौरान कोटेदारों ने शिकायत की कि खाद्यान कम उपलबध कराया जाता है। जिससे वितरण करने में परेशानी होती है। होम डिलेवरी सिस्‍टम को लागू करने के साथ कमिश्नर में बढ़ोत्तरी करने का आग्रह किया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने उच्‍चाधिकारी ने आश्‍वासन दिया। अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार सिंह, पूर्ति लिपिक सुधाकर यादव, राम प्रकाश, राम इकबाल यादव, इबरार खा, राकेश कुमार, शीतल प्रसाद, सिद्धार्थ शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।