गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रखे जाने वाले ई0बी0एम0, स्ट्राग रूम व काउन्टिग रूम का मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मौके पर उपस्थित होकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रथम कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें रूम के किरानो का ही रिपोयरिंग किया गया था फर्स बहुत ही गन्दा था जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने इसे साफ करने को कहा बारी -बारी से एक रो में 32 कमरे थे
जिसकी रगाई पोताई का कार्य प्रगति पर था। जिसपर सीडीओ द्वारा जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा। जितने भी रूम में फर्स टुटा पडा है उसे जल्द ठीक किया जाय। उतरने व चढ़ने के लिए सिढ़िया भी बानाई जाय। विद्युत का कनेक्शन न होने पर मण्डी समिति के जेई को निर्देश दिया कि विद्युत की व्यवस्था तत्काल की जाय। साटर की ग्रीसिंग व रिपोयरिग भी अवश्य करा ली जाय। कई स्थानो पर मल्वा पडे होने पर तत्काल सफाई कर्मी लगाकर रोस्टर बनाकर कुडे़-कचरे को किसी गड्डे में डाला जाय। मौके पर फोन द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी/नगर पंचायत मण्डी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मी लगाकर एवं उसकी व्यवस्था कर तत्काल किया जाय। लोहो की एगल की भी पेंटिंग किया जाय। टुटे टीनसेट को भी बदला जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने मण्डी समिति के जेई, मण्डी सचिव व नगर पंचायत मण्डी समिति को निर्देशित किया कि 22 अप्रैल, 2019 तक किसी भी हाल में कार्य पूर्ण होने का निर्देश दिया जिसपर मण्डी समिति के जेई ने मुख्य विकास अधिकारी को आश्वासन दिया कि कमरे की साफ -सफाई, रंगाई, विद्युत, फर्स का मरम्मत, सड़क की मरम्मत,नालो की सफाई व कई स्थानो पर गड्डे पडे स्थानो को भरने तथा अन्य सभी समस्याओ का 22 अप्रैल, 2019 से पहले कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। मौके पर मण्डी के सचिव, जेई, ठेकेदार व अन्य मण्डी समिति के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहें।