उचित दर विक्रेता 27 मई तक आवश्यक वस्तुओ का वितरण कर दे

उचित दर विक्रेता 27 मई तक आवश्यक वस्तुओ का वितरण कर दे

गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह मई 2019 के अन्तिम चार दिवसों 28 मई से 31 मई 2019 में सर्वर सेवा स्थानान्तरित किये जाने के कारण वितरण कार्य प्रभावित होना अवश्यम्भावी है।

आवश्यक वस्तुओ का समस्त वितरण कार्य 27.05.2019 तक शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जाय। क्योकि उक्त तिथि के उपरान्त वितरण कार्य किया जाना सम्भव नही होगा। अतएव अभी तक वितरण माह मई 2019 के सापेक्ष खाद्यान्न पाने से वंचित जनपद
के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को सूचित किया है कि वे अपने राशन कार्ड से सम्बद्ध उचित दर दुकान पर उपस्थित होकर 11.05.2019 से 26.05.2019 के मध्य अपना खाद्यान्न आदि प्राप्त कर लें। उन्होने समस्त विक्रेताओ को निर्देश दिया है कि अपने दुकान से सम्बद्ध समस्त कार्डधारको को 26.05.2019 तक खाद्यान्न आदि वितरण करना सुनिश्चत करे। साथ ही जिन कार्ड धारकों/उनके परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड सीड नहीं है उन कार्डधारको को निर्देशित किया जाता है कि अवशेष यूनिटो  आधार कार्ड की छाया प्रति अपने उचित दर विक्रता को अथवा सम्बन्धित तहसील स्तरीय आपूर्ति कार्यालय में 15 दिन के अन्दर जमा कर दे। यदि 31 मई, 2019 तक सम्बन्धित कार्डधारक आधार कार्ड नही उपलब्ध कराते है तो जिन यूनिटो का आधार कार्ड विभागीय वेबसाईट पर सीड नही होगा उक्त यूनिटो को निस्त करते हुए खाद्यान्न रोक दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्डधारक की होगी।